बेटी अपने पापा की जान❤️
आयेगी धूप जब कभी
तेरी छाया बन जाऊंगा मैं
चुराकर इन आंखों से हर आंसू गम का
ख़ुशी से तुझे वाक़िफ करवाऊंगा मैं
अक्स है तू मेरा और तूं ही मेरी पहचान है
पापा की तूं प्यारी सी, नन्ही सी जान है।
नहीं दिखाऊंगा सपना तुझे कि कोई राजकुमार आयेगा
तेरे सपनों के लिए तूं खुद सब करेगी इतना काबिल तुझे बनाऊंगा
नहीं है तूं पराई अमानत और ना ही समाज की झूठी शान है
मज़बूत रहना है तुझे हर हाल में यही मेरा अरमान है।
होती है तकलीफ़ मुझे भी जब तूं उदास हो जाती है
तेरी खामोशी उस वक़्त मेरे अंदर शोर मचाती है
तेरी वो प्यारी प्यारी बेमतलब की बातें मुझे बहुत लुभाती हैं
तेरे लिए छोड़ दूं मैं ये दुनिया, तूं ही तो मेरे प्यार की निशानी है।
हाथ पकड़ कर तेरा मैं आज तुझे संभालता हूं
आने वाले कल के लिए तेरे सहारे को निहारता हूं
नहीं है तुझसे ज़रूरी कुछ और ना ही तूं कोई दान है
प्यारी सी तू गुड़ियां मेरी, मेरा तूं अभिमान है।
नहीं दूंगा तुझे गिरने मैं और ना ही रुकना सिखाऊंगा
तेरे क़दमों के निशान पर मैं भी अपनी मंज़िल को पाऊंगा
करता हूं तुझसे वादा आज एक कि बस इतना करता जाऊंगा
जब भी आयेगा अंधेरा करीब तेरे, तेरी रोशनी के लिए मैं खुद दिया बनकर जल जाऊंगा।
© The Real You
Wonderful
ReplyDeleteKya kehna hai waah
ReplyDelete❤️❤️❤️🔥🔥
ReplyDelete