कुछ बातें..!♥️
❤️
अावशार सा खूबसूरत चेहरा उसका
रंग चाहत का कुछ इश्कदर उभरा उसपे
तारों की चमचमाहट
तेरे आंखो की गर्माहट...
क्या खूब था.!
तेरा यूं मुस्कुराना
और,
मुझे यूं इन सुनसान गलियों में तन्हा छोड़ जाना
क्या खूब था..!
तेरा हाथ पकड़ गलियों में चलना
तेरे लिए मेरा किसी से भी झगड़ जाना
तेरा चेहरा देख फिर
वो सब बातें भूल जाना
क्या खूब था..!
मुझसे मिलने के लिए
तेरा घरवालों को झूठ बोल जाना
चुपके चुपके उन हसीन गलियों में
मिल पाना
क्या खूब था..!
मेरी गलतियों पे तुम्हारा
यूं मैसेज अनशीन छोड़ जाना
और फिर सौ बहाने जताना
और मेरा यूं उन बातों को भुला
तुझे माफ कर जाना
क्या खूब था..!
तुझसे बात कर
वक़्त का यूं गुज़र जाना
और बात करते करते हम दोनों
का यूं सौ जाना
क्या खूब था...!
तेरा मुझे पीठ पीछे धोखा दे पाना
और मेरा तुझपर से भरोसा उठ जाना
मेरा यूं अकेले में दर्द जताना
तेरे याद में खुद को भूल जाना
क्या खूब था..!
मेरा टूट कर बिखर जाना
मेरे दोस्तों का उन लम्हों में साथ दे पाना
और तुझको यूं आसानी से ना भूल पाना
तुम्हारी याद में घंटों गुज़र जाना
क्या खूब था..!
@Adarsh
@Nitesh
@alphaz_mere
It's too good...And very real
ReplyDeleteYep....thanku
DeleteNice to all line
ReplyDeleteThanku
DeleteOsm lines
ReplyDelete