फ़िर क्या हुआ....!
फ़िर क्या हुआ....!
अगर मिल ना पाए इस ज़िन्दगी में,
फिर क्या हुआ ।
अगर तुम उसे अपनी ज़िन्दगी ना बना पाए,
फ़िर क्या हुआ ।
अगर तुम उसके साथ एक हसीन शाम ना बिता पाए,
फ़िर क्या हुआ ।
अगर तुम खुद को उसके काबिल ना बना पाए,
फ़िर क्या हुआ ।
अगर तुम उसके ख़ामोशी की वजह उसके बताने से पहले ना जान पाए,
फिर क्या हुआ ।
अगर तुम उसके चाहतों के चाहत ना बन पाए ,
फिर क्या हुआ ।
अगर इस इश्क़ के कारण खुद की एक अलग पहचान ना बना पाए,
फ़िर क्या हुआ ।
Adarsh kumar
Insta:-@alphaz_mere
अगर मिल ना पाए इस ज़िन्दगी में,
फिर क्या हुआ ।
अगर तुम उसे अपनी ज़िन्दगी ना बना पाए,
फ़िर क्या हुआ ।
अगर तुम उसके साथ एक हसीन शाम ना बिता पाए,
फ़िर क्या हुआ ।
अगर तुम खुद को उसके काबिल ना बना पाए,
फ़िर क्या हुआ ।
अगर तुम उसके ख़ामोशी की वजह उसके बताने से पहले ना जान पाए,
फिर क्या हुआ ।
अगर तुम उसके चाहतों के चाहत ना बन पाए ,
फिर क्या हुआ ।
अगर इस इश्क़ के कारण खुद की एक अलग पहचान ना बना पाए,
फ़िर क्या हुआ ।
Adarsh kumar
Insta:-@alphaz_mere
Comments
Post a Comment